प्रतापगढ़: जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क पर बने गेट से एक डंपर टकरा गई. जिससे गेट डंपर पर गिर गया और दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. गेट गिरने से दोनों लोग मलबे में दब गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी लगाकर शवों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि सड़क पर बने गेट में अनियंत्रित डंपर ने टक्कर (Pratapgarh Road Accident) मार दी. इससे गेट डंफर पर जा गिरा. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने कहा कि डंपर की टक्कर से गेट गिर गया. इससे डंपर के केबिन में बैठे ड्राइवर समेत एक अन्य की मौत हो गई.
पूरी घटना संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर ब्लाक के बगल रानीगंज जाने वाली मुख्य मार्ग की है. बताया जा रहा है कि डंपर का ट्राला उठा हुआ था. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे शव को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक डंपर की ट्राली का हाईड्रोलिक खराब हो गया था. जिससे ड्राइवर डंपर ट्राला नहीं गिरा पाया था. जिसे टेस्ट करने के लिए ड्राइवर व मिस्त्री दोनों बाभन की बखरी से बसंतगंज रोड पर लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बाभन की बखरी में बने स्वागत द्वार से डंपर का उठा ट्राला टकरा गया. इससे गेट का मलबा भरभरा कर डंपर के केबिन पर गिर गया.
Pratapgarh Road Accident: डंपर की टक्कर से गिरा गेट, दो लोगों की मौत - प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को डंपर की टक्कर से गेट गिर गया. इस हादसे (Pratapgarh Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गयी. मलबा हटाए जाने के बाद मैकेनिक फरहान और ड्राइवर रमाकांत की लाश मिली.
Pratapgarh Road Accident
मलबे में दबने से केबिन में मिस्त्री फरहान व चालक दब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके संग्रामगढ़ पुलिस पहुंची और शव को मलबे से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि दो की मौत हुई है.
Singer Neha Singh Rathore को यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस, मांगे 7 सवालों के जवाब
Last Updated : Feb 22, 2023, 8:34 AM IST