प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार को एसपी अभिषेक सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने के साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति टहलते हुए मिले उससे वजह पूछें. अगर बेवजह घर से निकल रहा है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करें.
लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस सख्त, कार्रवाई के निर्देश - प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन
यूपी की प्रतापगढ़ पुलिस लॉकडाउन के पालन को लेकर पूरा प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एसपी ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने के साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
प्रतापगढ़ पुलिस
पुलिस लगातार लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने के लिए कह रही है. इसके बाद भी कुछ लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं. जिसे लेकर एसपी अभिषेक सिंह का कहना है ऐसे लोगों से अब सख्ती से निपटा जाएगा.
प्रतापगढ़ में तीन कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और अलर्ट हो गया है. लॉकडाउन के पालन को लेकर जगह-जगह चेकिंग कर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. कई गाड़ियों का चालान भी किया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST