प्रतापगढ़ :यूपी पुलिस एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रतापगढ़ पुलिस ने एक भिखारी महिला गोमती के पैसों को लुटने से बचा लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भिखारी महिला का पैसा अपने कस्टडी में लेते हुए अगले दिन उसके पति को बुलाकर 32,000 रुपए सौंप दिए. अंतू कोतवाली पुलिस की इस समझदारी और मानवीय पहल की चर्चा हर जगह है. पुलिस महिला के पैसे चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है मामला-
अंतु थाना इलाके में भिखारी महिला गोमती भीख से इक्कठा किए रुपये आधी रात सड़क के किनारे बैठकर गिन रही थी. तभी पास से गुजर रहे बदमाशों की नजर भिखारी महिला के पैसों पर पड़ गई. उसके बाद भिखारी महिला से बदमाश रुपए छीनने का प्रयास करने लगे. भिखारी महिला के हल्ला-गुहार मचाने पर बदमाश भाग निकले, लेकिन इतने रुपए देखकर बदमाश भिखारी महिला के पीछे लग गए. महिला को फिर से लूट होने का शक हुआ तो ग्रामीणों से बचाने का गुहार लगाने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना अंतु थाना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला को थाने ले जाकर के उसके पैसों को गिना और महिला को खाना खिलाकर उसके घर छोड़ दिया. अगली सुबह पुलिस ने महिला के पति को थाने बुलाकर 32 हजार रूपए की धनराशि सौंप दी.
प्रतापगढ़ पुलिस ने भिखारी महिला का पैसा लुटेरों से बचाया. बदमाशों ने छीन लिए पांच हजार रूपए
बदमाश भिखारी महिला से पांच हजार रूपए छीनने में सफल हो गए थे. लेकिन बाद में पुलिस द्वारा एक्शन लेने पर महिला की बाकि धनराशि बच गई. पुलिस स्टेशन में दरोगा राजेश रॉय ने भिखारी महिला को भोजन कराया और भिखारी महिला को पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया. महिला गोमती अमेठी और प्रतापगढ़ में घूम-घूमकर गांव में भीख मांगने का काम करती है.