उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की बरामद - pratapgarh police

प्रतापगढ़ एसपी सचिंद्र पटेल के निर्देश पर पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर चाबुक चला रही है. बुधवार को पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर अंतू थाना अंतर्गत बाबू पुरवा ईंट-भट्टे के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिये.

pratapgarh police raided and recovered illicit liquor
pratapgarh police raided and recovered illicit liquor

By

Published : Mar 25, 2021, 6:03 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में कुछ दिनों पहले शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत होने के बाद पुलिस-प्रशासन जाग उठा है. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के कुशल निर्देशन में जिले में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है. बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी व सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने थाना अंतू उपनिरीक्षक रोहित कुमार के साथ चेकिंग अभियान चालया हुआ था. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भीमसेन उर्फ राजू वा अन्य लोगों ने होली के लिए भारी मात्रा में मिलावटी शराब कहीं एकत्र की है.

पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर अंतू थाना अंतर्गत बाबू पुरवा ईंट-भट्टे के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिये. साथ ही भीम सिंह उर्फ राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 15 पेटी मिश्रित देसी शराब, 50 लीटर मिथाइल अल्कोहल, केमिकल, प्लास्टिक की खाली बोतलें, गैलन और ड्रम बरामद किया गया.

एडिशनल एसपी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भीमसेन सिंह उर्फ राजू सिंह निवासी ग्राम किठावर थाना अंतू की गिरफ्तारी हुई है. उसके साथ इस कारोबार में लिप्ट अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details