प्रतापगढ़: जिले में कुछ दिनों पहले शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत होने के बाद पुलिस-प्रशासन जाग उठा है. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के कुशल निर्देशन में जिले में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है. बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी व सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने थाना अंतू उपनिरीक्षक रोहित कुमार के साथ चेकिंग अभियान चालया हुआ था. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भीमसेन उर्फ राजू वा अन्य लोगों ने होली के लिए भारी मात्रा में मिलावटी शराब कहीं एकत्र की है.