उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में की थी भाई की हत्या - प्रतापगढ़ समाचार

प्रतापगढ़ जिले में तीन दिन पूर्व हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर शव को कुएं में फेंका था. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

pratapgarh news
युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 2, 2021, 1:34 AM IST

प्रतापगढ़: सांगीपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक युवक का शव बरामद हुआ था. एसपी अनुराग आर्य ने वारदात के खुलासे के लिए एक पुलिस टीम गठित की थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार जमीन विवाद को लेकर युवक के भाई ने उसकी डंडे से पीटकर हत्या कर शव कुएं में फेंका था.

जमीन विवाद में हुई थी युवक की हत्या
ग्राम सरूआ स्थित एक कुएं से शेष नारायण यादव (35) निवासी कालिकन का पुरवा का शव बरामद हुआ था. थाना सांगीपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें मृतक के भाई का नाम सामने आया. पुलिस ने हत्यारोपी भाई राजकरण यादव उर्फ झल्लर को कल्याणपुर कला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शेष नारायण राजकरण यादव का सगा भाई था. दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इस संबंध में शेष नारायण यादव ने उसके विरुद्ध सिविल न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया था. आए दिन इस विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होती थी. उसकी हरकतों से तंग आकर राजकरण यादव उर्फ झल्लर ने भाई शेष नारायण यादव की हत्या कर दी. शव को छिपाने के उद्देश्य से उसे एक कुएं में फेंक दिया. हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details