उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस ने किया शातिर लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार - प्रतापगढ़ क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शातिर लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल किये गये 2 मोटरसाइकिल, लूट के 4490 रुपये, 2 मोबाइल बरामद किए हैं.

pratapgarh police
चार शातिर लुटेरे हुए गिरफ्तार.

By

Published : Sep 12, 2020, 12:40 PM IST

प्रतापगढ़: जिले की स्वाट टीम और थाना रानीगंज पुलिस ने शातिर लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूट की घटना में इस्तेमाल 2 मोटरसाइकिल, लूट के 4490 रुपये और 2 अदद मोबाइल बरामद हुए हैं.


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो लोग मकान की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संतोष कुमार पाल, शिवम दुबे उर्फ दारोगा, अभिषेक कुमार पाल उर्फ डब्ल्यू और धीरज पाल उर्फ लल्ले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details