प्रतापगढ़: लॉकडाउन को लेकर जिले के पट्टी इलाके में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से घरों में रहने की अपील की. इस दौरान पुलिसकर्मचारियों ने बेवजह सड़कों पर निकले लोगों को लॉकडाउन के पालन की हिदायत दी.
पट्टी क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव केस
पट्टी क्षेत्र स्थित बरहूपुर गांव में दो कोरोना वायरस के मरीज पॉजिटिव पाए जाने से पट्टी तहसील में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में शासन-प्रशासन पूरी सख्ती से अपनी जिम्मेदारी का निभा रहा हैं. पट्टी इलाके में कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपजिलाधिकारी डीपी सिंह, तहसीलदार विनोद गुप्ता, नायब तहसीलदार राज कपूर और क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र की अगुवाई में पुलिस विभाग द्वारा जिले के पट्टी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान जो भी लोग सड़कों पर घूमते दिखाई पड़ें, उन्हें पुलिस द्वारा समझा बुझा कर घर भेजा गया. साथ ही लोगों को शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करने और दूसरों को भी पालन करने के लिए जागरूक करने की अपील की.