उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में कबाड़ी गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, ट्रक में GPS से मिली लोकेशन - truck thief gang caught in GPS trap

मंगलवार को प्रतापगढ़ में ट्रक चोरी करने वाले कबाड़ी गैंग के सरगना समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ट्रक में GPS लगा होने से पुलिस ने गैंग को धरदबोचा. पुलिस ने आरोपियो से चोरी की ट्रक, आठ सिलेंडर और गैस कटर समेत कई समान बरामद किये.

Etv Bharat
जीपीएस जाल में फंसे ट्रक चोर

By

Published : Aug 17, 2022, 9:25 AM IST

प्रतापगढ़: जिले के कबाड़ी गैंग के गैगस्टर को मंगलवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गैंग मेरठ के सोतीगंज का बताया जा रहा है. कबाड़ियों का यह गैंग गाड़ी को चोरी कर काट कर बेच देता था.सीओ सिटी अभय पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

सीओ सीटी अभय कुमार पांडे ने दी जानकारी

मामला नगर कोतवाली इलाके का है. पुलिस ने ट्रक चोरी कर उसे काटकर बेचने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कबाड़ी गैंग के सरगना इमरान समेत 6 शातिर कबाड़ियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की ट्रक, आठ सिलेंडर, गैस कटर समेत कई समान बरामद किया. पुलिस ने इमरान समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया. इस गिरोह के कई सदस्य अब भी फरार चल हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गैंग के सक्रिय सदस्य ट्रक चोरी कर प्रतापगढ़ बाजार में बेचने का काम किया करते थे. यह सभी आरोपी AIMIM नेता इसरार अहमद की ट्रक को चोरी कर उसको काट रहे थे. लेकिन ट्रक में जीपीएस सिस्टम की वजह से नगर कोतवाली पुलिस ने इनकी गैंग को धर-दबोचा.

इसे भी पढ़े-मुहर्रम बवाल के 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, अब तक कुल 13 गिरफ्तार


बता दें कि, इमरान और उसका पिता अख्तर कई वर्षो से कबाड़ का व्यवसाय करता है. इनका परिवार आज करोड़पति बताया जाता है. शहर में अलीशान घर है. वहीं, कुछ वर्षों पहले जीआरपी ने छापेमारी कर सरकारी सामान बरामद किया था. आरोपी प्रतापगढ़ और रेलवे पुलिस की रडार पर रहता था. प्रतापगढ़ में AIMIM नेता की ट्रक चोरी हुई. उसे दिनदहाड़े शहर में ही खड़ी कर काटा जा रहा था.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details