प्रतापगढ़ : जिले में बढ़ती लूट और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है.
चोरी की बाइक और अवैध तंमचा के साथ चोर गिरफ्तार - चोर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में लालगंज पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है.
दरअसल, जनपद में बढ़ती चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गयी थी. इसके बाद एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शहरी थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई थी. इसी कड़ी में लालगंज पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी चेतन मिश्रा, गोपालापुर थाना जनपद सुलतानपुर का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि चोरी में मिले पैसों से अपना खर्च चलाता है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने लालगंज थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक चोरियां की हैं. चोरी का सामान अपने घरों में छिपाकर रखते हैं. बाद में चोरी के सामानों को दुकान में औने-पौने दामों में बेच देता है.