प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. मंगलवार को पुलिस ने जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र से 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया.
एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को जेठवारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, डेरवा बाजार के पास एक वांछित अभियुक्त घूम रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को आता देखकर अपराधी मौके से भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
प्रतापगढ़: पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार - Jethavara Police Station
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गैंगस्टर पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
पुलिस की गिरफ्त में गैंगेस्टर
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त नौशाद पुत्र इसराइल, प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के आजाद नगर का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. प्रतापगढ़ पुलिस लगातार इनामी और टॉप टेन बदमाशों के साथ फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिससे अपराधियों में डर का माहौल है.