उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ एक करोड़ का गांजा बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार - अंतरजनपदीय गिरोह

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में छह गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बरामद अवैध गांजे की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

प्रतापगढ़ में अवैध गांजा बरामद
प्रतापगढ़ में अवैध गांजा बरामद

By

Published : Apr 1, 2021, 9:03 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से छह किलो 90 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग के एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह गांजा विशाखापट्टनम से प्रतापगढ़ लाया जा जा रहा था.

कोहंडौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की छह संदिग्ध व्यक्ति कोहंडौर के विजेंद्र मणि इंटर कॉलेज के पास से ट्रक कंटेनर के साथ खड़े हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख आरोपी भगाने लगे. पुलिस ने घेरा बंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों की पहचान मुकेश कुमार, सुशील यादव, राकेश यादव, संदीप कुमार,भजन दास और शैलेश यादव के रुप में हुई है. पूछताछ में भजन दास ने बताया कि मथुरा में वह एजेंट का काम करता है. प्रतापगढ़ पुलिस के इस अभियान से नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details