प्रतापगढ़: जिले में बढ़ती लूट और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने लूट में संलिप्त 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से लूटे गए 6 मोबाइल फोन, 4 अवैध तमन्चे, 4 जिन्दा कारतूस, लूट के 37,810 रुपये और मोटरसाइकिल बरामद की है.
प्रतापगढ़ पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार - प्रतापगढ़ पुलिस
यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
![प्रतापगढ़ पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार 4 लुटेरे गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10862877-281-10862877-1614832177703.jpg)
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
जनपद में बढ़ती लूट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम इरशाद, मोहम्मद कलीम, रजनीश और ऋषि और हैं. पुलिस की गहनता से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है. ये लोग मिलकर मोटरसाइकिलों से स्थान बदल बदल कर जनपद के विभिन्न जगहों से लोगों को तमन्चा दिखाकर उनसे उनका मोबाइल, पैसा और सामान छीन लेते हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.