प्रतापगढ़ : योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के पट्टी थाना क्षेत्र में 25 हजार के इनामी और हत्या के मुकदमे में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को तलाशी को दौरान अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
25 हजार का इनामी हत्यारोपी बदमाश गिरफ्तार - 25 हजार का इनाम
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को पुलिस ने 25 हजार के इनामी हत्यारोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से अवैध तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है.
एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों पर लगाम कसना शुरु कर दिया गया है. मंगलवार को पट्टी पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि पट्टी थाना के अमापुर मोड़ के पास एक वांछित अभियुक्त है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देखकर अपराधी मौके से भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त सोमनाथ यादव पुत्र रामफेर यादव निवास दलापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. लगातार प्रतापगढ़ पुलिस इनामी, टाप टेन और फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.