प्रतापगढ़:लालगंज कोतवाली पुलिस को मंगलवार की शाम बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आठ देशी बम के साथ दो बदमाशों को धर दबोचा है. साथ ही उनके पास से पांच किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल समेत बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़े शातिर बदमाश
दरअसल, लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती को मुखबिर से सूचना मिली कि मिश्रपुर पछुआ बाग में कुछ लोग मौजूद हैं. इनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बाग की घेराबंदी कर ली. खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश वाहन छोड़कर भागने की फिराक में थे. हालांकि पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा.
इन आरोपियों की पहचान लालगंज कोतवाली अंतर्गत तीलौरी निवासी सहजाद पुत्र कमालुद्दीन और महाराष्ट्र के देवपुर धुले निवासी हबीब शेख पुत्र नवाब शेख के रूप में हुई. वहीं कोतवाल राकेश भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक बहुत शातिर हैं.