प्रतापगढ़:पुलिस ने मंगलवार को युवक की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से कार, मोबाइल, दस्तावेज, 2200 रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि अपराधी सूरज ने कार लूटने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि यह घटना कुंडा के पास 11 जुलाई की है. आरोपी ने एक कैब चालक को सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. मंगलवार को मृतक प्रेमचंद्र यादव के हत्यारे सूरज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके बााद जेल भेज दिया गया. वहीं, प्रयागराज जोन के आईजी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: आगरा में मौत का राज जानने के लिए 9 महीने बाद कब्र से निकाला जाएगा शव
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी सूरज शुक्ला जिले के महेशगंज का रहने वाला है. 11 जुलाई को सूरज ने कैब चालक की कार को जिले के कुंडा के पास सुनसान जगह पर लूटने का प्रयास किया. वहीं, कैब चालक प्रेमचंद्र ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सूरज कार और मोबाइल लेकर फरार हो गया था. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी सूरज ने बताया कि उसने पैसों की तंगी के चलते इस लूट को अंजाम दिया था. कैब चालक लखनऊ के गोमती नगर का रहने वाला है. मृतक अपनी कार को ओला से अटैच कर चलाता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप