प्रतापगढ़ : पट्टी क्षेत्र में लगने वाले ऐतिहासिक मेले पर इस बार कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. साल 1910 से हर साल लगने वाला ऐतिहासिक मेला इस बार कोरोना के चलते नहीं लगेगा. भारत सहित दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के चलते पट्टी के ऐतिहासिक मेले को स्थगित कर दिया गया है. मंगलवाल को आयोजित रामलीला समिति की अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया.
दरअसल, ऐतिहासिक मेले को लेकर मंगलवार को पट्टी डाक बंगले पर मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मेला पदाधिकारियों के साथ एएसपी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी, तहसीलदार विनोद गुप्ता और कोतवाल पट्टी नरेंद्र सिंह शामिल हुए. इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि पट्टी का ऐतिहासिक दशहरा मेला इस बार नहीं लगेगा.
औपचारिक परंपराओं का होगा निर्वहन