उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pratapgarh News : स्कूल प्रबंधक ने 2 छात्राओं काे बेरहमी से पीटा, पिता ने काेतवाली में दी तहरीर - प्रतापगढ़ न्यूज

प्रतापगढ़ के कुंडा में एक स्कूल में प्रबंधक ने 2 छात्राओं की पिटाई कर दी. इससे दाेनाें के हाथाें पर निशान पड़ गए. घर पहुंच कर छात्राओं ने परिजनाें काे घटना के बारे में बताया. पिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

प्रतापगढ़ के कुंडा में स्कूल में छात्राओं की पिटाई कर दी गई.
प्रतापगढ़ के कुंडा में स्कूल में छात्राओं की पिटाई कर दी गई.

By

Published : Feb 12, 2023, 4:26 PM IST

प्रतापगढ़ के कुंडा में स्कूल में छात्राओं की पिटाई कर दी गई.

प्रतापगढ़ : जिले के कुंडा कोतवाली इलाके के चौंसा स्थित एक स्कूल में 2 छात्राओं की पिटाई कर दी गई. इससे छात्राओं के हाथाें पर निशान पड़ गए. छात्राओं का आराेप है कि घर में शादी होने के कारण उन्हाेंने क्लास टीचर काे बताकर अवकाश लिया था. छुट्टी के बाद वापस स्कूल जाने पर स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल न आने पर जमकर उनकी पिटाई कर दी. छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनाें काे घटना के बारे में बताया. पिता ने काेतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है,

दरअसल, कुंडा तिवारीपुर की रहने वाली 2 सगी बहनें कोमल और संस्कृति विश्वकर्मा चौंसा स्थित एक स्कूल में पढ़ाई करती हैं. दोनों बहनों ने बताया था कि उनके घर में शादी में थी. इसके कारण क्लास टीचर से बाेलकर उन्हाेंने 2 दिनों की छुट्टी ली थी. इस संबंध में एप्लीकेशन भी दिया था. अवकाश के बाद जब वे दाेबारा से स्कूल पहुंची ताे प्रबंधक ने सभी के सामने उन्हें क्लास से बाहर निकाल दिया. इसके बाद जमकर उनकी पिटाई कर दी.

छात्रा संस्कृति ने बताया कि प्रबंधक ने कहा कि टीसी लेकर भाग जाओ यहां से. प्रबंधक पर अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं हो रहा है, इसके पहले भी अन्य छात्रों के साथ प्रबंधक इस तरह की हरकत कर चुके हैं. वहीं छात्रा कोमल ने बताया कि सभी के सामने हम दाेनाें से अभद्रता की गई.

छात्राओं के पिता कमलेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घर पर बड़े भाई की बेटी की शादी थी. दोनों बेटियां ने स्कूल से दो दिन की छुट्टी ली थी. छुट्टी के बाद दोनों बेटियां जब स्कूल पहुंची तो प्रबंधक ने मारा-पीटा. बेटियों के हाथों में निशान पड़ गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बेटियों ने छुट्टी को लेकर एप्लीकेशन भी दिया था. इसके बावजूद प्रबंधक ने उनकी पिटाई की. जब हमने प्रबंधक से बेटियों की पिटाई के बारे में पूछा तो उन्हाेंने धमका कर भगा दिया.

मामले में दोनों छात्राओं ने कुंडा कोतवाली में तहरीर देकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस समझौते का दबाव बनाने में जुटी है. मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद थाना प्रभारी कुण्डा को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :सपा विधायक के समर्थन जुलूस में मारपीट, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details