प्रतापगढ़ : जिले के कुंडा कोतवाली इलाके के चौंसा स्थित एक स्कूल में 2 छात्राओं की पिटाई कर दी गई. इससे छात्राओं के हाथाें पर निशान पड़ गए. छात्राओं का आराेप है कि घर में शादी होने के कारण उन्हाेंने क्लास टीचर काे बताकर अवकाश लिया था. छुट्टी के बाद वापस स्कूल जाने पर स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल न आने पर जमकर उनकी पिटाई कर दी. छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनाें काे घटना के बारे में बताया. पिता ने काेतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है,
दरअसल, कुंडा तिवारीपुर की रहने वाली 2 सगी बहनें कोमल और संस्कृति विश्वकर्मा चौंसा स्थित एक स्कूल में पढ़ाई करती हैं. दोनों बहनों ने बताया था कि उनके घर में शादी में थी. इसके कारण क्लास टीचर से बाेलकर उन्हाेंने 2 दिनों की छुट्टी ली थी. इस संबंध में एप्लीकेशन भी दिया था. अवकाश के बाद जब वे दाेबारा से स्कूल पहुंची ताे प्रबंधक ने सभी के सामने उन्हें क्लास से बाहर निकाल दिया. इसके बाद जमकर उनकी पिटाई कर दी.
छात्रा संस्कृति ने बताया कि प्रबंधक ने कहा कि टीसी लेकर भाग जाओ यहां से. प्रबंधक पर अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं हो रहा है, इसके पहले भी अन्य छात्रों के साथ प्रबंधक इस तरह की हरकत कर चुके हैं. वहीं छात्रा कोमल ने बताया कि सभी के सामने हम दाेनाें से अभद्रता की गई.