प्रतापगढ़: जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार कोपैसों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने लोहे की रॉड से लोगों को पीटा. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए.
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के वराछा गांव में पैसों को लेकर मारपीट हो गई. पड़ोसी भोला, सुनील और कल्लू ने सरिया से पीड़ित राजकुमार को परिजनों सहित पीटा. इससे राजकुमार और उसके परिजन घायल हो गए. लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी 6 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घायलों में से कृष्ण कुमार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.