प्रतापगढ़:जिले के हथिगवां इलाके में सोमवार को 12 करोड़ की अवैध शराब बरामद हुई है. उसके बाद अधिकारियों के आदेश पर शराब के जखीरे को नष्ट कर दिया गया है. जेसीबी से गड्ढा कराकर शराब के केमिकल को खत्म किया गया है. लाखों शराब की खाली बोतलों और ढक्कन को ट्रैक्टर से कुचला गया.
पुलिस ने 174 ड्रम शराब बनाने का केमिकल, 153 पेटी देशी शराब और अवैध शराब बनाने के कई उपकरणों को नष्ट कराया है. नष्ट कराई गई वस्तुओं की बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ, आबकारी टीम की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की. इस मामले में न्यायलय के आदेश पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने ड्रोन की निगरानी में इस कार्रवाई को पूरा कराया. बता दें कि पंचायत चुनाव के समय प्रतापगढ़ के कुंडा में अवैध रूप से संचालित दो फैक्ट्रियों में पुलिस ने छापा मारा था.