प्रतापगढ़ःजनपद में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा रही हैं. अवैध शराब पर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह का बड़ा और सख्त बयान सामने आया है. प्रतापगढ़ में चल रहे अवैध शराब के धंधे से कैबिनेट मंत्री चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ अवैध शराब का हब बन गया है. यहां के शराब माफिया पर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है. यह बात उन्होंने निजी आवास पर जनता दर्शन दौरान कही. जिले की पुलिस कुछ दिनों में जिले में चल रहीं शराब की अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 10 करोड़ से अधिक की शराब बरामद की है.
जनता दर्शन में किया दावा
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर जनता दर्शन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ अवैध शराब का हब बन गया है. यहां अवैध शराब का धंधा जोरों पर है. पिछली सरकारों में सरकारी संरक्षण में अवैध शराब का धंधा फलता-फूलता था. पिछली सरकारों में अवैध शराब के धंधे को ऊपर के लोगों का संरक्षण था. अब योगी सरकार में किसी की दाल नही. गल रही है. कानून को अपना काम करने के लिए सरकार ने पूरी छूट दी हुई है. अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत करने में कोई संकोच नहीं किया जा रहा. अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपई जा रही है.
यह भी पढ़ेंःजेसीबी से खोदकर निकाली गई 10 करोड़ की अवैध शराब