प्रतापगढ़ः जनपद केनगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी रोड पर एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग संदिग्ध कारणों से आग लग गई. फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने 5 वाहनों की मदद से पानी की बौछार से आग को काबू करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक फर्नीचर फैक्ट्री में फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए.
प्रतापगढ़ फर्नीचर फैक्ट्री के मजदूर सोनू ने बताया कि सोमवार की दोपहर सगरा गांव के सिटी रोड पर स्थित मोहम्मद इरशाद की फर्नीचर की दुकान में संदिग्ध कारणों से आग लग गई. इस आग से लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया. आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की टीम की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. मजदूर ने बताया कि फर्नीचर फैक्ट्री में भारी भीड़ होने से पुलिस और फायर विभाग को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
फायर सर्विस की टीम ने करीब 3 घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक फर्नीचर फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर फैक्ट्री में रखें गैस सिलेंडर और अन्य सामान को बाहर निकाला गया. फिलहाल इस पूरे आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. फर्नीचर फैक्ट्री की ऑफिस में आग लगने के दौरान कई कर्मचारी मौके पर काम भी कर रहे थे. वहीं, इस आग के कारण दुकानदार को कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं हुआ है. वहीं फैक्ट्री में आग लगने के बाद पड़ोसियों में भय व्याप्त हो गया है.