उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विश्व वेटलैंड दिवस पर डीएम ने की जल संरक्षण की अपील

By

Published : Feb 3, 2021, 11:31 AM IST

प्रतापगढ़ जिले में विश्व वेटलैंड दिवस पर जिला गंगा समिति ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर डीएम डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि जल ही जीवन है, इसको संरक्षित नहींं करेंगे तो आगे के समय में अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

डीएम ने की जल संरक्षण की अपील.
डीएम ने की जल संरक्षण की अपील.

प्रतापगढ़ :जिले में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत आज कालाकांकर गंगा घाट पर जिला गंगा समिति ने विश्व वेटलैंड दिवस (विश्व आर्द्रभूमि दिवस) के कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व सांसद, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान डीएम डॉ. नितिन बसंल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने मां गंगा की आरती और पूजा-अर्चना की. इस दौरान डीएम ने गंगा जागरूकता कार्यक्रम और साफ-सफाई व्यवस्था में विशेष योगदान के लिये प्रभाकर सिंह, लालजी पटेल, मदन मौर्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

डीएम ने की जल संरक्षण की अपील.

इस अवसर पर डीएमडॉ. नितिन बंसल ने कहा कि विश्व वेटलैंड दिवस की 50वीं वर्षगांठ हम लोग मना रहे हैं. 50 वर्ष पहले वेटलैंड के लिए 42 स्थल भारत में चिन्हित किये गये थे. वहीं मां गंगा के पावन तट पर जल संरक्षण नमामि गंगे के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, जल को संरक्षित नहींं करेंगे तो आगे के समय में अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिये हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि जल का संरक्षण किया जाये और इसके पुराने स्रोतों को जीवित किया जाए.

डीएम ने की जल संरक्षण की अपील.

डीएम ने बताया कि जिले के कई ब्लॉक डार्क जोन घोषित किया जा चुके हैं इसलिये जिले में जल संचयन का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को इतनी गति प्रदान की जाए कि अन्य लोगों के लिये यह मील का पत्थर साबित हो. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. जल का संरक्षण बहुत ही जरूरी है, जल है तो जीवन है, इसके लिये सबको मिलकर प्रयास करना होगा. इस दौरान कुंवर भुवन्यु सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुंडा जलराजन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details