प्रतापगढ़: डीएम ने डॉ. जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने प्रवासी मजदूरों को निर्देशित किया कि वे 21 दिनों के लिये होम क्वारेंटाइन की अवधि में अपने घरों से बाहर न निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन करें. डीएम ने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. किचन में बरतन धुले जाने और गंदगी पाये जाने पर रसोइयों को फटकार लगाई.
प्रतापगढ़ : डीएम ने दिए निर्देश, होम क्वारेंटाइन में घर से निकले तो होगी कार्रवाई - pratapgarh dm inspection
यूपी के प्रतापगढ़ में डीएम रूपेश कुमार ने डॉ. जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने निर्देशित किया कि होम क्वारेंटाइन किए गए लोग घर से बाहर न निकलें. ऐसा करने पर उनके खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
कम्युनिटी किचन में डस्टबिन में डिब्बे भरे रहने पर डीएम ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल सफाईकर्मी से डस्टबिन को साफ कराएं. दोबारा इस प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जाएगी. परिसर में किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण के लिये लंबी लाइन लगी देखकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य टीम को महिलाओं की अलग लाइन बनाने और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य टीम ने डीएम को बताया गया कि होम क्वारेंटाइन में भेजे गये लोग पुनः अपने परिचित रिश्तेदारों को लेने के लिये आ रहे है. इस बात पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. डीएम ने कहा कि यहां पर आने वाले प्रवासी श्रमिकों को बस औऱ अन्य वाहनों से उनके घर भिजवाया जा रहा है. होम क्वारेंटाइन किए गए लोग घरों से न निकलें. घर से निकलने पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.