प्रतापगढ़ःसोमवार को जिले के कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं आमजन को आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गई. बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया गया कि सरायमकई थाना में कोरोना से एक की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेथ प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त आवश्यक कार्रवाई सावधानीपूर्वक सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया.
नियमित साफ-सफाई किए जाने के निर्देश
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मृतक के सम्पर्क में रहे लोगों की सूची बनाई जा रही है. साथ ही सभी को क्वॉरंटाइन कराने की कार्रवाई की जा रही है. गायघाट ट्रॉमा सेन्टर में 30 और लालगंज ट्रॉमा सेन्टर में 10 कोरोना पॉजिटिव भर्ती है, जिनका इलाज जारी है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच करने एवं नियमित साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा ने बताया कि 57 हजार श्रमिकों को मनरेगा योजनान्तर्गत हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर ग्राम पंचायतों में रोजगार दिया जा रहा है.