प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी के साथ बैठक की. बैठक में योजना के उद्देश्य, लक्ष्य निर्धारण पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई.
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी के साथ बैठक की. बैठक में जिला उद्यान अधिकारी अनिल कुमार दूबे ने योजना के उद्देश्य, लक्ष्य निर्धारण पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया पर विस्तार से अवगत करायाा.
योजनान्तर्गत असंगठित क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उन्नयन के लिए जीएसटी, एफएसएसएआई, स्वच्छता मानकों तकनीकी प्रशिक्षण, पूर्व स्थापित इकाईयां जिसमें 10 कार्मिक से कम कार्यरत हैं, वे आवेदन के पात्र होगें. इसमें लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख की क्रेडिट लिंक्ड कैप्टल सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिशत शेष धनराशि बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त किया जा सकता है.