उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ DM ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण - nitin bansal conducted surprise inspection of medical college

प्रतापगढ़ के डीएम डॉ. नितिन बंसल ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने विभिन्न परिसर में भ्रमण कर हॉस्टल, प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी, स्टाफ आवास, परीक्षा कक्ष आदि भवनों का भी निरीक्षण किया. डीएम ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए.

प्रतापगढ़ DM ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण
प्रतापगढ़ DM ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 14, 2021, 3:08 AM IST

प्रतापगढ़:जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने गायघाट रोड के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की परख हेतु औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय वर्मा से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली.

इस दौरानजिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल को बताया गया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा नामित एजेंसी शिवांश इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में खर्च की कुल लागत 213 करोड़ रुपये निर्धारित है, जिसमें प्रथम किस्त के रूप में 99.14 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसके द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है.

निर्माण कार्य में अब तक प्रशासनिक भवन, शैक्षिक भवन, स्टाफ रूम, स्टाफ के रहने के लिये आवास, टाईप-2, टाईप-3, टाईप-4 और टाईप-5 के आवास तैयार कर लिये गए हैं. एसटीपी शिवेज की व्यवस्था हेतु एसकेसी कंपनी से अनुबंध किया गया है, जिसके द्वारा पांच वर्षों तक इसका संचालन किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि के संबंध में जानकारी ली तो प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि फरवरी 2021 तक मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य पूर्ण होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि को अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया गया है. मेडिकल कॉलेज में 120 बच्चों के रहने के लिये हॉस्टल भी तैयार कर लिया गया है.

निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने हेतु कच्चा मार्ग ही बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज से पक्की सड़क तक अप्रोच मार्ग बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया. प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि जल निकासी की समस्या भी यहां पर है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को जल निकासी की व्यवस्था सुचारू ढंग से कैसे की जाए, इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details