प्रतापगढ़: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला जारी है. ये मजदूर भूखे प्यासे ही परिवार के साथ अपने घरों की ओर जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह उन मजदूरों की मदद कर रहे हैं.
प्रतापगढ़: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को बांटे भोजन के पैकेट - भारतीय जनता पार्टी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन सामग्री वितरित की.
घर जा रहे प्रवासी मजदूर
जिले के नगर कोतवाली स्थित चिलबिला में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांटे. इस दौरान जिला मंत्री राम आसरे पाल, कार्यकर्ता मनोज उमरवैश्य, रघुनाथ, गोपाल आदि मौजूद रहें. सभी कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर ट्रक व बस से घर जा रहे श्रमिकों को भोजन का पैकेट और पानी की बोतलें दी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST