उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ के भाजपा विधायक ने यूपी विधान परिषद चुनाव में डाला वोट... - UP Vidhan Parishad Election Live

प्रतापगढ़ में भाजपा विधायक राजेंद्र मौर्या ने स्थानी विधान परिषद के चुनाव में मतदान किया.

यूपी विधान परिषद चुनाव
यूपी विधान परिषद चुनाव

By

Published : Apr 9, 2022, 1:52 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में भाजपा विधायक राजेंद्र मौर्या ने विधान परिषद चुनाव में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह की विजय का दावा भी किया.



प्रतापगढ़ जिले में 8 बजे से स्थानीय विधान परिषद के चुनाव के लिए 18 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हुआ. यहां 2815 जनप्रतिनिधियों को मताधिकार का इस्तेमाल करना है. मतदान अभी जारी है. मतदेयल स्थलों की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल तैनात हैं.

यह बोले भाजपा विधायक.

प्रत्येक मतदेय स्थल की माइक्रो ऑब्जर्वर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रहे हैं. इस बीच भाजपा के सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने जिला पंचायत बूथ सेंटर पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया है कि कई सालों से एक ही प्रत्याशी एमएलसी चुनाव जीत रहे हैं. इस बार जनता बदलाव चाहती है. साथ ही उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी की जीत का दावा भी किया.

ये भी पढ़ेंः UP MLC Election 2022: CM योगी ने कहा- 40 साल बाद विधान परिषद में बहुमत हासिल करने जा रही भाजपा

इस बार प्रतापगढ़ जिले में एमएलसी का चुनाव त्रिकोणीय माना जा रहा है. एक और जनसत्ता पार्टी से अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी मैदान में हैं. वह कई बार से एमएलसी चुनाव जीतते आ रहे हैं. उन्हें भाजपा ने कड़ी चुनौती दी है. वहीं, सपा से विजय यादव मैदान में हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details