प्रतापगढ़ः मंगलवार को जिले के बाबागंज स्थित बीजेपी कार्यालय पर सीएम योगी के पिता की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष और सदर विधायक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रतापगढ़ः भाजपाइयों ने सीएम योगी के दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि - सदर विधायक राजकुमार पाल
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार को बीजेपी कार्यालय पर सीएम योगी के पिता के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई. इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा को शांति दी.
प्रदेश की जनता के लिए गर्व का विषय
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा, सीएम ने इस महामारी के आपात काल में पित्र-धर्मं के स्थान पर राजधर्म को चुना, जो प्रदेश की जनता के लिए गर्व का विषय है. सदर विधायक राजकुमार पाल ने कहा कि, सीएम योगी की दृढ़ता और उनके संकल्प की पराकाष्ठा को प्रदेश की जनता ने देखा है. सीएम योगी ने पिता से अंतिम समय में मिलने की इच्छा को इस राजधर्म के कारण त्याग दिया.
भाजपा कार्यकर्ता प्रतिदिन जनपद में नमो किट व नमो टिफिन का वितरण कर रहे है. 22 मंडल अध्यक्ष के सहयोग से 1315 नमो टिफिन व 671 नमो किट और 1573 मास्क का वितरण किया जा चुका है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री रामआसरे पाल, महामंत्री अशोक मिश्र और राजेश सिंह, बृजेश पाण्डेय, जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया.