प्रतापगढ़:फिल्म 'शोले' में आपने 'वीरू' को पानी की टंकी पर चढ़कर 'बसंती' से शादी करने के लिए हंगामा करने का सीन तो जरूर देखा होगा. हुबहू ऐसा ही मामला रविवार को प्रतापगढ़ से सामने आया. लेकिन इस बार 'वीरू' नहीं बल्कि 'बसंती' पानी की टंकी पर चढ़ गई और 'वीरू' से शादी करने की जिद करती नजर आई. जिसे पुलिस और ग्रामीणों ने शादी कराने का झांसा देकर जैसे-तैसे टंकी से नीचे उतारा.
दरअसल, नगर कोतवाली की रहने वाली लड़की का रानीगंज इलाके के रहने वाला दीपक से प्रेम प्रसंग है. प्रेमी दीपक लड़की का रिश्तेदार है. 3 माह पहले दोनों में फोन के जरिए बात शुरू हुई तो दोनों के बीच प्यार हो गया. 8 दिसंबर को प्रेमी-प्रेमिका घर से भाग कर फरार हो गए. कई दिनों तक मुंबई में रहे. लड़की के परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी बीच प्रेमी ने अपने परिजनों को मुंबई में रहने की बात बताई. जिसके बाद 16 दिसंबर को परिजन दोनों प्रतापगढ़ ले आए.