प्रतापगढ़:नौ बार विधायक व राज्यसभा सांसद रहे प्रमोद तिवारी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का स्थायी सदस्य बनाया गया है. वर्किंग कमेटी का स्थायी सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया. जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी. यही नहीं शहर के आम्बेडकर चौराहे पर स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय ने जश्न मनाया. प्रमोद तिवारी का रामपुरखास स्थित कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को वर्किंग कमेटी का स्थायी सदस्य बनाये जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी का आभार जताया. रामपुरखास स्थित कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने नेताजी को बड़ी जिमनेदारी दी है. उसका निर्वहन करते हुए प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करेंगे. सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जिले के किसी नेता को पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण कमेटी सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनने का गौरव मिला है.