प्रतापगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी हमारा घोषणा पत्र तैयार हो रहा है. वहीं उन्होंने भाजपा पर 2014 में किये गए वादों को पूरा न करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सेना के नाम पर राजनीति कर रही है, जो किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा है.
प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अभी तो हमारा घोषणा पत्र तैयार हो रहा है, लेकिन हम मुख्य रूप से जनता को याद दिलाएंगे कि 2014 में जो वादे किये गए थे, उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. चाहे 15 लाख रुपये मिलनेकी बात हो या किसानों को उपज का दोगुना लाभ मिलने की बात हो. बेरोजगारी पिछले 45 साल में अपने चरम पर है और किसान पहले से ज्यादा बदहाल हुआ है.
उन्होंने कहा कि नोटबन्दी के कारण मध्य और लघु उद्योग लगभग समाप्त हो चुका है. नोटबंदी की वजह से व्यापार चौपट हो गया है. आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हमारा पहला काम पैरामिलिट्री के ऐसे जवान, जिन्हें पेंशन नहीं मिलती है उनको पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही इन्हें शहीदों को मिलने वाली सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. हम समयबद्ध ढंग से पुरे हिन्दुस्तान में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक किसानों का कर्जा माफ करेंगे. साथ ही सेना को राजनीति से अलग रखने का प्रयास करेंगे.
वहीं गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन का यही सही समय है. हर प्रदेश में कई जगहों पर और कई स्तर पर गठबंधन की वार्ता चल रही है. भाजपा देश के लिए राजनीतिक और सामाजिक रूप से खतरा है. आर्थिक रूप से उसने देश को बर्बाद किया है. देश और देश के संविधान को बचाने के लिए हमारी कोशिश है कि भाजपा के खिलाफ मतों के बटवारे को रोकें और ऐसा बाकी लोग भी प्रयास कर रहे हैं और एक आध सप्ताह में सही तस्वीर बन कर उभरेगी.
उन्होंने भाजपा के ऊपर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम भाजपा से कहना चाहते हैं कि चुनाव लड़ने के लिए बहुत से मुद्दे हैं, सेना के नाम पर चुनाव लड़ना किसी भी लोकतान्त्रिक देश के लिए उचित नहीं होता है. भाजपा जो कर रही है वह खतरनाक दौर की शुरुआत है.