उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में जनसंख्या दिवस पर हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन - प्रतापगढ़ में हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन

यूपी के प्रतापगढ़ में जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद ने लोगों से परिवार नियोजन पर ध्यान देने की अपील की.

pratapgarh news
प्रतापगढ़ में विश्व जनसंख्या दिवस

By

Published : Jul 11, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संगम लाल गुप्ता ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन अवश्य करें. उन्होंने बताया कि जनपद की 38 लाख है, वहीं प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 हो चुकी है. सांसद ने कहा कि जनपद के डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में हमें भी इस महामारी के दौर में विभाग का साथ देना चाहिए, जिससे जनपद को कोरोना मुक्त बनाया जा सके.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें खास ख्याल
सांसद संगम लाल गुप्ता ने जनपदवासियों से इस लड़ाई में प्रशासन का साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनपद को कोरोना मुक्त बनाने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है. आपके सहयोग के बिना यह लड़ाई हम जीत नहीं पाएंगे. सांसद ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए आपको इस महामारी से बचने के लिए जारी गाइड़लाइन का पालन करना है. बिना किसी काम के अपने घरों से बाहर न निकलें. अगर किसी जरूरी काम से आपको बाहर निकलना पड़ रहा है तो मॉस्क अवश्य लगाएं और सोशल डिसटेंसिंग का खास ध्यान रखें.

इसके साथ ही सांसद ने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र के लिए जरूरी है कि हम परिवार नियोजन पर ध्यान दें. इससे देश में कुपोषण जैसी समस्याएं खत्म होंगी और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना पीएम मोदी का सपना है और यह सपना आपके सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता. सांसद ने बताया कि जनपद में बारिश के मौसम में होने वाले संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details