उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में पुलिसकर्मियों से मारपीट व मतपेटी लूटने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे - hindi news

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कंधई थाना चकमझानीपुर में मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर मत पेटियां व होमगार्ड से 15 राउंड कारतूस लूटने वाला एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद लूटी गई मतपेटियों सहित सभी कारतूस बरामद कर लिए गए हैं.

पंचायत चुनाव में पुलिसकर्मियों से मारपीट व मतपेटी लूटने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
पंचायत चुनाव में पुलिसकर्मियों से मारपीट व मतपेटी लूटने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : May 22, 2021, 8:21 PM IST

प्रतापगढ़ :जिले के कंधई थाना अंतर्गत 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के दौरान चकमझानीपुर बूथ में चुनाव समाप्ति के बाद मतपेटी ले जा रहे मतदान कर्मियों पर 20 से 25 लोगों ने हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की व मतपेटी व सुरक्षा में लगे होमगार्ड से 15 राउंड कारतूस लूटकर भाग गए थे. इस मामले में कंधई थाना में विभिन्न धाराओं में अभियुक्त शुजात उल्लाह, इबरार, इसरार व 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया.

यह भी पढ़ें :चार करोड़ की ठगी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसपी ने टीम गठित कर मामले के खुलासे के दिए थे निर्देश

प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर ने टीम गठित कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे. पुलिस टीमों को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रहीं थीं. मुखबिर के बताए स्थान पर जब टीमें दबिश देतीं तो इसके पहले ही आरोपी फरार हो जाते.

इसी बीच कंधई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ताला मोड़ के पास वांछित अभियुक्त अबरार अहमद पुत्र लल्लू निवासी चकमा जानीपुर थाना कंधई खड़ा है. इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. अभियुक्त की निशानदेही पर लूट की गई 15 अदद कारतूस 303 बोर चार्जर क्लिप आदि बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details