प्रतापगढ़ :जिले के कंधई थाना अंतर्गत 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के दौरान चकमझानीपुर बूथ में चुनाव समाप्ति के बाद मतपेटी ले जा रहे मतदान कर्मियों पर 20 से 25 लोगों ने हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की व मतपेटी व सुरक्षा में लगे होमगार्ड से 15 राउंड कारतूस लूटकर भाग गए थे. इस मामले में कंधई थाना में विभिन्न धाराओं में अभियुक्त शुजात उल्लाह, इबरार, इसरार व 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया.
यह भी पढ़ें :चार करोड़ की ठगी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
एसपी ने टीम गठित कर मामले के खुलासे के दिए थे निर्देश
प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर ने टीम गठित कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे. पुलिस टीमों को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रहीं थीं. मुखबिर के बताए स्थान पर जब टीमें दबिश देतीं तो इसके पहले ही आरोपी फरार हो जाते.
इसी बीच कंधई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ताला मोड़ के पास वांछित अभियुक्त अबरार अहमद पुत्र लल्लू निवासी चकमा जानीपुर थाना कंधई खड़ा है. इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. अभियुक्त की निशानदेही पर लूट की गई 15 अदद कारतूस 303 बोर चार्जर क्लिप आदि बरामद किया गया है.