प्रतापगढ़: यूपी में पंचायत चुनाव का आरक्षण चार्ट जारी होते ही चुनाव का बिगुल बज गया है. पंचायत चुनाव के दावेदार अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. गांव की सियासत अब पूरी तरह से गर्म हो गयी है. जिसके चलते अब गांवों में चुनावी सरगर्मी बढ़ने की संभावना भी प्रबल हो गयी है. इसी क्रम में अब प्रतापगढ़ पुलिस भी चुनावी मूड में आ गयी है. प्रतापगढ़ पुलिस पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशी और उनके दबंग आपराधिक किस्म के समर्थकों की निगरानी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के माध्यम से भी करेगी.
पंचायत चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से प्रत्याशियों पर रहेगी पुलिस की नजर
यूपी के प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. पंचायत चुनाव में इस बार प्रतापगढ़ पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से प्रत्याशी और उनके आकाओं पर नजर रखेगी.
दरअसल, पंचायत चुनाव में बवाल और गड़बड़ी करने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं. इसके लिए सभी थानेदारों को दबंग प्रत्याशियों पर खुफिया तरीके से निगरानी करने को कहा गया है. अब तक पुलिस ने ऐसे 125 दबंग और बवाली किस्म के व्यक्ति को चिन्हित भी कर लिया है. ये सभी 125 व्यक्तियों के विरुद्ध पिछले दो पंचायत चुनाव में मारपीट, बूथ कैप्चरिंग, मतपत्रों में पानी डालना, वोटरों को धमकाना, चुनाव के कर्मचारियों से अभद्रता करने का मामला दर्ज है. आगामी पंचायत चुनाव 2021 में 125 व्यक्ति जमानत पर हैं. इन दबंग व्यक्तियों की थानोंदार अपने मुखबिर के जरिए नागरानी करा रहे हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी का कहना है कि पंचायत चुनाव के दावेदार और पंचायत चुनाव लड़ने वाले गावों के मठाधीश किस्म के व्यक्तियों की निगरानी चल रही है. ऐसे व्यक्तियों पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये उनकी निगरानी की जा रही है. पिछले दो चुनाव में बवाल करने वाले 125 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. एसओ उन पर निगरानी कर रहे है. जरूरत पड़ने पर उनके ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाई भी की जाएगी.
प्रतापगढ़ पुलिस की कार्यवाई
प्रतापगढ़ पुलिस पंचायत चुनाव को लेकर लगातार सख्त होती जा रही है. गांव के दबंग व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने 3103 व्यक्तियों पर 107/16 की कार्यवाई की है.