प्रतापगढ़:पुलिस जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में असमर्थ है. जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की बाढ़ आ गई है. लगातार इलाके में हो रही घटनाओं से लोग दहशत में हैं. लूट और चोरी की घटनाएं इस इलाके में बढ़ती जा रही हैं. एसपी अनुराग आर्य के तमाम आदेश के बाद भी महेशगंज पुलिस पूरी तरह फेल नजर आ रही है. महेशगंज कोतवाल राकेश कुमार चोरी और छिनैती की घटनाओं को उजागर नहीं कर पा रहे हैं.
चोरों ने कई घटनाओं को दिया अंजाम
अगस्त माह में महेशगंज थाना क्षेत्र के पटना नहर चौराहे पर सुमित मिश्रा की रेडीमेड की दुकान में करीब 6 लाख की चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. काफी प्रयास के बाद पीड़ित सुमित मिश्रा द्वारा दिए गए संदिग्ध नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. शाम होते-होते इन्हें दबाव के चलते छोड़ दिया गया, जबकि पीड़ित दुकान मालिक सुमित मिश्रा का कहना है कि अगर पुलिस इन लोगों पर दबाव बनाती तो मामले का खुलासा हो जाता.
वहीं इस घटना के बाद एक हफ्ते बाद कोमल मिश्र की दुकान पर चोरों ने बड़ी सफाई से अपना हाथ साफ किया और दूसरी घटना को अंजाम दिया. यह दुकान महेशगंज सीएचसी के ठीक सामने है. यहां से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में भी पुलिस की भूमिका पहले जैसी रही. वहीं 25-26 अगस्त की रात कुशहा गांव निवासी किशन के घर को चोरों ने निशाना बनाया. घर वालों के जागने पर चोर भाग गए. चोरों ने 30 अगस्त की रात में एक व्यवसायी मुन्ना के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं चोरों ने 31 अगस्त की शाम डेरवा की बड़ी नहर पर व्यापारी से हजारों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.