प्रतापगढ़: जिले के लालगंज अझारा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों से लॉकडाउन ना तोड़ने की अपील की. बाहर घूम रहे लोगों से पुलिसकर्मियों ने बाहर घूमने का कारण पूछा और उन्हें समझाया कि इस वक्त घर में रहना ही सुरक्षित है.
प्रतापगढ़: पुलिस प्रशासन सख्त, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - lockdown situation in pratapgarh
यूपी के प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस लगातार समझा रही है कि अनावश्यक बाहर ना निकलें. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग अपने घरों में ही रहें.
![प्रतापगढ़: पुलिस प्रशासन सख्त, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई police-strict over lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6634268-26-6634268-1585825699879.jpg)
लालगंज अझारा चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है
लालगंज अझारा चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. जिले के रानीगंज तहसील क्षेत्र में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है. तीनों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. गांव के हर घर के सदस्यों को आइसोलेट किया गया है. साथ ही पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST