उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मुंबई से लौट रहे दो यात्री बसों को पुलिस ने रोका, जनता कर्फ्यू पर दिखा सन्नाटा - प्रतापगढ़ में जनता कर्फ्यू पर दिखा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मुंबई से आ रहे दो यात्री बसों को पुलिस ने रोक दिया. ये सभी यात्री कोरोना वायरस के डर से मुंबई से अपने घर वापस लौट रहे थे. वहीं जनता कर्फ्यू के कारण पूरे शहर में सन्नाटा देखने को मिला.

pratapgarh news
दो यात्री बसों को पुलिस ने रोका

By

Published : Mar 22, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज जिले में सुबह 7 बजे से जनता क‌र्फ्यू का असर देखने को मिला. वहीं मुंबई से लौट रहे यात्रियों से भरे दो बसों को पुलिस ने लालगंज में रोक दिया. सभी को जांच परीक्षण के लिए सीएचसी में ले जाया गया. बस में ड्राइवर के साथ 69 यात्री सवार थे. स्वास्थ्य विभाग सभी यात्रियों का परीक्षण कर रहा है.

दो यात्री बसों को पुलिस ने रोका.

बताया जा रहा है कि सभी लालगंज के रहने वाले है. कोरोना के खौफ के कारण सभी ने मुंबई से वापस घर लौटने का फैसला लिया है. जब इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों बसों को रुकवाया और पूछताछ के बाद सभी को लालगंज सीएचसी में परीक्षण के लिए ले जाया गया. सभी यात्री दो दिन पहले साकेत ट्रेन से चले थे और आज लालगंज पहुंचे.

देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई प्रतिबद्धता से लड़ रहा है. इसका असर रहा कि आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा, सड़कों, चौराहों, और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा देखने को मिला. प्रशासन की मुस्तैदी के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकले.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details