उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जेल भेजा गया 1 लाख का इनामी शराब माफिया सुधाकर सिंह - police sent one lakh prize liquor mafia sudhakar singh to jail

एक लाख का इनामी शराब माफिया सुधाकर सिंह से लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. पूछताछ में पुलिस को अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों व सरकारी ठेकों के बारे में अहम जानकारी मिली है.

शराब माफिया सुधाकर सिंह.
शराब माफिया सुधाकर सिंह.

By

Published : Sep 9, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 12:01 PM IST

प्रतापगढ़: शराब माफिया सुधाकर सिंह से लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. मंगलवार की रात पुलिस उसे लखनऊ से ले आई थी. उससे पुलिस अधीक्षक व स्वॉट टीम ने पूछताछ कर अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों व सरकारी ठेकों के बारे में जानकारी ली

कुंडा, हथिगवां के अलावा शराब की सरकारी दुकानों पर मिलावटी शराब बिकने के मामले में महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुलतानपुर निवासी शराब माफिया सुधाकर सिंह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. मंगलवार को उसे एसटीएफ लखनऊ की टीम ने दबोच लिया.

जानकारी देते एसपी सतपाल अंतिल.

रात में ही उसे एएसपी रोहित मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रतापगढ़ ले आई थी. जहां पुलिस लाइन में उससे लंबी पूछताछ की गई. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के अलावा स्वॉट टीम ने गहनता से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है. बुधवार को पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां उसे जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढे़ं-शराब माफिया ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर, देखती रह गई पुलिस

Last Updated : Sep 9, 2021, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details