प्रतापगढ़: कोरोनावायरस लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जनपद के डेरवा क्षेत्र के हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने में मुस्तैद है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रस्सियों के माध्यम से बैरीकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया गया है.
डेरवा से सटे सबलगढ़ सहित तीन गांवों को भी हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए सील कर दिया गया है. इन इलाकों में पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है. इस दौरान बहुत जरूरी काम के लिए ही लोगों को वहां से निकलने की अनुमति मिल रही है.
प्रतापगढ़: हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस ने बढ़ाई मुस्तैदी, आसपास के तीन गांव भी सील - covid 19 news in uttar pradesh
प्रतापगढ़ जनपद के डेरवा क्षेत्र के सभी हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित कर सील कर दिया गया है. पुलिस इन इलाकों में 24 घंटे मुस्तैद रहती है. डेरवा के से सटे तीन अन्य गावों को भी सील कर दिया गया है.
हॉटस्पॉट एरिया को किया गया सील
लोगों को जरूरत के सामानों उनके घर तक उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST