उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आभूषण व्यापारी से 90 लाख की लूट का खुलासा, 7 गिरफ्तार - आभूषण व्यापारी से 90 लाख की लूट

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने चर्चित ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की 900 ग्राम सोने की ज्वेलरी (कीमत 50 लाख), 01 पिस्टल, 02 अवैध तमंचा, 06 मोटरसाइकिल और 01 क्रेटा कार बरामद हुई है.

adg zone prayagraj prem prakash
आभूषण व्यापारी से 90 लाख की लूट का खुलासा.

By

Published : Jan 20, 2021, 7:40 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले में 7 जनवरी को नगर कोतवाली के श्याम बिहारी गली के स्वर्ण व्यवसायी सुरेश सोनी से तमंचे के बल पर हुई 90 लाख की लूट का पुलिस ने सोमवार को सफल अनावरण करते हुए अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग का पर्दाफाश किया है. एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि 20 जनवरी को क्षेत्राधिकारी अभय पाण्डेय, कोतवाली निरीक्षक कमलेश कुमार एवं स्वाट टीम प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा द्वारा चौक घंटा घर में चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति कोतवाली नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में कई गाड़ियों के साथ मौजूद हैं, जिनके पास असलहे भी हैं. वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

लूट का खुलासा करते करते एडीजी जोन.

एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस सक्रिय हुई. रामलीला मैदान पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसमें एक आरक्षी कृष्ण कुमार घायल हो गया. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूट के 900 ग्राम सोना (कीमत 50 लाख), 01 पिस्टल, 02 अवैध तमंचा, 10 कारतूस, 6 मोटरसाइकिल सहित 1 क्रेटा कार बरामद हुई है.

चोरी की मोटरसाइकिल और कार.

पीड़ित व्यवसायी ने जताई खुशी

पुलिस के खुलासे के बाद ज्वेलर्स सुरेश सोनी ने खुशी जाहिर करते हुए घटना के खुलासे में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभी 50 प्रतिशत सोना पुलिस ने बरामद किया है. उम्मीद है कि जल्द ही मास्टरमाइंड को पुलिस गिरफ्तार करेगी और लूट के सारे जेवरात मिल जाएंगे. फिलहाल लूट की घटना का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया है, क्योंकि इसके बाद वह सतर्क हो जाता. ऐसा पुलिस का कहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details