प्रतापगढ़: कंधई थाना क्षेत्र से पोस्टमैन रामकिशोर के बेटे विनोद का शनिवार की सुबह अपहरण हो गया था. अगवा करने के बाद पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र स्थित गरए गांव निवासी दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी, लेकिन सोमवार की सुबह नाटकीय ढंग से अपहृत विनोद को पुलिस ने गड़ईडीह गांव के पास से बरामद कर लिया. पीड़ित विनोद के अनुसार, उसे अगवा करके नोहर हुसैनपुर गांव में रखा गया था. फिरौती की रकम देने की बात पर उसे छोड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार, कंधई थाना क्षेत्र स्थित जोगीपुर गांव निवासी राम किशोर सरोज पट्टी डाकघर में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं. उनका बेटा विनोद कुमार वाराणसी में बिजली ठेकेदार के साथ पोल लगाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि उनकी गांव के ही विजय बहादुर वर्मा से रंजिश चल रही है. इस वजह से विनोद घर नहीं आता था. पोस्टमैन रामकिशोर के अनुसार, विनोद शनिवार की सुबह करीब 8 बजे जलालपुर के पास तीन लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल रोक ली. बाद में वहां कुछ और लोग पहुंच गए. करीब 6 लोगों ने उसका अपहरण कर हाथ-पैर बांध दिए. उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी. परिजनों का आरोप है कि जलालपुर में अमरनाथ नाम के शख्स के सामने विनोद को अगवा किया गया था.