प्रतापगढ़ः जहां एक तरफ जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है, वहीं जिले में अवैध शराब बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने थाना कुंडा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 50 लाख की अवैध शराब बरामद किया है. एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि यह अवैध शराब गुड्डू सिंह की है.
ये भी पढ़ें-जेसीबी से खोदकर निकाली गई 10 करोड़ की अवैध शराब
शराब बनाने के उपकरण बरामद
प्रतापगढ़ की पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि एक गोदाम में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है. इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने थाना कुंडा क्षेत्र के बाबूगंज में स्थित एक गोदाम में छापा मारा. पुलिस ने गोदाम के बंद शटर को खुलवाने पर शराब बनाने के उपकरण और 200 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख की बताई जा रही है. जनपद में जहरीली शराब के जखीरे पकड़ने पर शराब माफियाओं में हड़ंकप मच गया है. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से जांच और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
शराब माफिया गुड्डू सिंह की निकली शराब
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अवैध शराब कुंडा के रहने वाले गुड्डू सिंह की है. बता दें कि एक दिन पहले भी हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता परसीपुर में स्थित गुड्डू सिंह के फार्महाउस में छिपाई गई 10 करोड़ की अवैध शराब को पुलिस ने बरामद किया था.