प्रतापगढ़ः अवैध शराब के कारोबारियों के पर कसा पुलिस का शिकंजा. प्रतापगढ़ डीएम के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. जेठवारा पुलिस ने रातिगरापुर गांव से एक युवक को कच्ची शराब बनाते पकड़ा. 40 लीटर कच्ची शराब, 6 कुंटल लहान बरामद किया गया.
अवैध शराब के ठिकाने पर पड़ा पुलिस का छापा - pratapgarh news
प्रतापगढ़ डीएम के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
अवैध शराब के ठिकाने पर पड़ा पुलिस का छापा
जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार ने बताया है कि अवैध शराब बनाने/बेचने पर प्रभावी नियंत्रण हेतु 15 अप्रैल 2020 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस कार्य हेतु जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लें यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब बनाने एवं बेचने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST