उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ पुलिस पर उठ रहे सवाल, कबाड़ी सरगना और एसओजी सिपाहियों का याराना आया सामने! - Police personnel seen

प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली पुलिस ने कथित कबाड़ी सरगना इमरान समेत 6 चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद जिले एसजीओ सिपाहियों की इन चोरों के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें सामने आई है. जिसमें प्रतापगढ़ एसओजी सिपाही चोरों के साथ पार्टी इन्जॉव करते दिख रहे हैं.

Etv Bharat
शातिर कबाड़ी के साथ बर्थडे पार्टी मनाते एसओजी सिपाही

By

Published : Aug 17, 2022, 12:53 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के एसओजी के सिपाहियों पर सवाल उठने लगे हैं. बीते दिनों नगर कोतवाली पुलिस ने कथित कबाड़ी सरगना इमरान समेत 6 लोगों को AIMIM नेता इसरार अहमद की चोरी की हुई ट्रक को काटते हुए और उसके पुर्जे अलग करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार किए गए कबाड़ी गैंग के कथित सरगना इमरान और एसओजी सिपाहियों के बीच याराना का मामला सामने आया है.

सोशल मीडिया पर एसओजी के कई सिपाहियों ने प्रतापगढ़ के कथित शातिर कबाड़ी का बर्थडे पार्टी मनाया जा रहा है. कबाड़ी इमरान को सिपाही केक खिला रहे हैं, सभी बर्थ-डे पार्टी इंजॉय कर रहे हैं. जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस मामले में प्रतापगढ़ पुलिस के करीब 6 सिपाहियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

नगर कोतवाली पुलिस ने कबाड़ी गैंग का किया था भंडाफोड़ःप्रतापगढ़ में AIMIM नेता की ट्रक चोरी हो गई थी, जिसके बाद जीपीएस सिस्टम से उसको ट्रैक कर लिया गया. नगर कोतवाली पुलिस ने कथित कबाड़ी सरगना इमरान समेत 6 को ट्रक काटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने मौके से ट्रक और आठ सिलेंडर भी बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, पुलिस अब इन सभी आरोपियों पर गैगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में कबाड़ी गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, ट्रक में GPS से मिली लोकेशन

प्रतापगढ़ पुलिस में तैनात तीन सिपाहियों ने प्रयागराज में की थी लूटःपुलिस के अनुसार,बीते दिनों प्रयागराज में प्रतापगढ़ पुलिस के तीन सिपाहियों ने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना घटी थी. अभी इस मामले को लेकर पुलिस अपनी दाग साफ भी नहीं कर पायी थी, कि एसओजी के सिपाही, सर्विलांस के सिपाही की फोटो वायरल हो गया. इससे एक बार फिर पुलिस की भद्द पिट रही है. मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-जेल से आउट हुए अंग्रेजों के जमाने के नियम, अब महिलाएं कर सकेंगी जेल में श्रृंगार

गिरफ्तार कबाड़ियों के कथित तौर पर सरगना बताया जा रहा इमरान ने मामले को नगर कोतवाली पुलिस से रफा-दफा कराने का प्रयास किया, लेकिन नगर कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर कबाड़ी को सीधा सलाखों के पीछे भेज दिया. यह भी कहा जा रहा है कि कबाड़ी इमरान ने ही चोरों द्वारा पुलिस की गई खातिरदारी की फोटो वायरल करायी है. जिससे पुलिस की खूब फजीहत होने लगी. हालांकि पुलिस के अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details