प्रतापगढ़:जिले में पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. न्याय के लिए धरने पर बैठे परिवार की महिलाओं और पुरुषों से कोतवाल ने जमकर बदसलूकी की. धरने पर बैठे लोगों को पुलिस घसीटते जमीन पर धकेलते हुए कोतवाली ले गई. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों का बचाव करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने लिखा लिखाया बयान पढ़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
प्रतापगढ़: धरने पर बैठे परिवार से पुलिस ने की अभद्रता - प्रतापगढ़ पुलिस
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. न्याय के लिए धरने पर बैठे परिवार से पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पट्टी तहसील के सामने धरने पर बैठे परिवार को पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ कॉलर पकड़ उठा ले गए, जब इसका विरोध पीड़ित ने किया तो परिसर के अंदर जमीन पर घसीटते हुए कोतवाली के अंदर ले गए. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
पड़ोसी नहीं बनने दे रहे हैं शौचालय
बताया जा रहा है कि कंधई थाना इलाके के जगदीशगढ़ निवासी अवनीश सिंह अपने बाउंड्री के अंदर शौचालय बना रहा था ,तभी उसके पड़ोसी ने उसको रोक दिया. इसके बाद पीड़ित पट्टी तहसील गेट के सामने परिवार सहित धरने पर बैठ गया. एसडीएम पट्टी ने उसे आश्वासन दिया था कि कल हमारी टीम मौके पर जाएगी आप जाकर निर्माण करो, जिस पर पीड़ित मान गए. लेकिन दोबारा निर्माण शुरू करने पर फिर से दबंग दबंगई पर आमादा हो गए, जिसके बाद पीड़ित परिवार संग फिर जाकर धरने पर बैठ गया.
धरने पर बैठने से कोतवाल हुए नाराज
इस धरने से पट्टी कोतवाल का पारा हाई हो गया और दल बल के साथ धरने से पीड़ित का कॉलर पकड कर घसीटते हुए थाने के परिसर के अंदर ले गए, जिससे मानवता भी शर्मसार हुई. एएसपी ने विवाद को पहले से जारी और कई बार पीड़ित द्वारा शिकायत और पहले भी धरने पर बैठने की बात स्वीकार की.