उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: हॉटस्पॉट एरिया में बढ़ाई गई सख्ती, बेवजह घूमने पर काटा जा रहा चालान - प्रतापगढ़ हॉटस्पॉट एरिया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती बढ़ा दी है. वहीं प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल के आसपास का एरिया हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.

हॉटस्पॉट एरिया
हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.

By

Published : May 18, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. बैरिकेडिंग कर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही बेवजह बाहर निकलने वालों की गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है. वहीं इमरजेंसी सेवा को ही जिला अस्पताल की तरफ जाने की अनुमति दी गई है.

जरूरत की दुकान को खोलने की अनुमति
नहर कोतवाली इलाके के जिला अस्पताल के आसपास का मोहल्ला प्रशासन की ओर से हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. इस रोड पर राजापाल चौराहे, बैंक के पास, श्रीराम तिराहा, चौक के पास पुलिस का कड़ा पहरा है. वहीं रोड पर जरूरत के सामान की दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है और बिना किसी काम के टहलने पर पुलिस लोगों के वाहनों का चालान काट रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details