प्रतापगढ़ :गोतस्करी व गोकशी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने फर्दाफ़ाश किया है. इस दौरान पुलिस ने 15 हजार के इनामी समेत जनपद व आसपास के जिलों से 17 लोगों को किया गिरफ्तार. इन सभी अभियुक्तों के पास से 20 गोवंश, 2 पिकअप, 01 मैजिक लोडर व तमंचा व वध करने के उपकरण बरामद किए गए.
पूछताछ के बाद पुलिस ने दावा किया कि गिरोह के सदस्यों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है. साथ ही पुलिस इन सभी लोगों की तलाश में भी जुट गई है. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को आईजी रेज प्रयागराज की तरफ से पचास हजार का इनाम दिया गया.
गोतस्करी व गोकशी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया फर्दाफ़ाश मामला प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना छेत्र का है. यहां 29 सितंबर की रात मुखबिर की सूचना पर आसपुर देवसरा के खटखट्हवा पुल के पास पुलिस ने पहरा जमा दिया.
इसी दौरान पट्टी की तरफ से लगभग 10 चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल से आ रहे गोतस्करों को रोका गया जिसपर इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 3 चार पहिया वाहन ( 02 पिकअप एक मैजिक लोडर ) व एक मोटर साइकिल सवार को मौके से दबोच लिया.
गोतस्करी व गोकशी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया फर्दाफ़ाश यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़: पहले दोस्त को पिलाई शराब फिर नदी में डुबोकर मार डाला
इस दौरान एक 15 हजार के इनामी वांछित अभियुक्त सहित कुल 17 अंतरराज्यीय गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 07 चारपहिया वाहन ( 05 पिकअप 1 बोलेरो 1 स्कार्पियो ) अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले.
पुलिस टीम ने मौके से पकड़े गये 03 चार पहिया वाहन (02 पिकअप व 01 मैजिक लोडर ) में वध के लिए ले जाए जा रहे 20 गोवंशों को बरामद किया जिन्हें क्रूरता पूर्वक ठूसकर, एक दूसरे पर लादते हुए भरा गया था. इसके अतरिक्त इन वाहनों से भारी मात्रा में गोवध करने के उपकरण हसिया, चापड़, चाकू, ठीहा आदि भी बरामद किए गए.
गोतस्करी व गोकशी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया फर्दाफ़ाश गिरफ्तार अभियुक्त नवाब अली पुत्र झक्कड़ व अभियुक्त मोहम्मद रऊफ के पास से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया. एसपी सतपाल अंतिल ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.