उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी के घर बुलडोजर पुलिस लेकर पहुंची, जानें फिर क्या हुआ? - प्रतापगढ़ की खबरें

प्रतापगढ़ में युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने नया हथकंडा अपनाया. पुलिस आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गयी. आगे की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..

etv bharat
प्रताप रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 21, 2022, 10:58 PM IST

प्रतापगढ़ः नगर कोतवाली थाना की स्टेशन परिसर के सामुदायिक शौचालय में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी. जब पुलिस को सफलता नहीं मिली तो पुलिस आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गई.

नगर कोतवाली स्टेशन रोड के पास आरोपी के घर जब पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची तो परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन पुलिस अधिकारी से मिन्नत करने लगे कि हम जल्द उसे आप के हवाले करेंगे. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों की एक भी बात नहीं सुनी. कुछ ही घंटों बाद दुष्कर्म करने वाले आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के सामुदायिक शौचालय में 2 दिन पहले महिला यात्री से किए गए दुराचार के मामले में पुलिस टीम दबिश देने पहुंची थी.

पढ़ेंः ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्री के साथ टॉयलेट में दुष्कर्म, आरोपी फरार

स्थानीय लोगों का कहना है कि बुलडोजर के साथ पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया. वहीं, कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी को उसके बहन के घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि आरोपी के परिजनों को दहशत में लाने के लिए बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा था. दुराचार की घटना के बाद फजीहत झेल रही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने नया हथकंडा बनाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details