प्रतापगढ़:योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. शनिवार को कंधई थाने की पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधी को पकड़ने में कामयाबी पाई है.
प्रतापगढ़: पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार - प्रतापगढ़ खबर
यूपी के प्रतापगढ़ स्थित कंधई थाने की पुलिस ने एक 50 हजार के वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त शेर अली न्यायालय ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसको पुलिस ने धर दबोचा है.
कंधई थाने की पुलिस ने इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार.
एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. शनिवार को मुखबर की सूचना पर रखहा बाजार में पुलिस ने घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस के खुद को घिरता देख हिस्ट्रीशीटर भागने लगा. मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी कर वांछित शेर अली को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शेर अली न्यायालय ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसके गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे.